बाराबंकी, अगस्त 30 -- बाराबंकी। नगर कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह दुकान पर सामान लेने गई आठ साल की बच्ची के साथ दुकानदार ने छेड़छाड़ की। बच्ची ने घर में सूचना दी। पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। नगर कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह आठ साल की एक बच्ची पड़ोस में दुकान पर सामान खरीदने गई थी। लेकिन बच्ची को अकेला पाकर दुकानदार ने उसके साथ छेड़छाड़ की। भाग कर घर पहुंची बालिका ने घटना की जानकारी अपनी मां दी। इस पर परिजन दुकान पर पहुंच कर आपत्ति की तो विवाद शुरू हो गया। बच्ची के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस संबंध में कोतवाल राम किशन राणा ने बताया कि पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी फरार है। उसकी तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...