मैनपुरी, दिसम्बर 22 -- जिला पौधरोपण, जिला पर्यावरणीय, जिला गंगा एवं जिला आर्द्रभूमि समिति की समीक्षा बैठक सोमवार को आयोजित की गई। अभी आठ विभागों द्वारा रोपित पौधों की शत-प्रतिशत जियो टैगिंग की रिपोर्ट उपलब्ध नहीं कराई गई है। ऊर्जा विभाग द्वारा 79.51 प्रतिशत, बीडीओ मैनपुरी द्वारा 80.69 प्रतिशत, सुल्तानगंज द्वारा 84.40 प्रतिशत, सहकारिता द्वारा 85.76 प्रतिशत, उच्च शिक्षा द्वारा 92.67 प्रतिशत, नगर विकास द्वारा 95.09 प्रतिशत, बेसिक शिक्षा द्वारा 96.44 प्रतिशत एवं बीडीओ बेवर द्वारा 96.92 प्रतिशत पौधों की जियो टैगिंग कर रिपोर्ट दी गई है। सीडीओ नेहा बंधु ने संबंधित अधिकारियों को शेष पौधों की जियो टैगिंग तत्काल पूर्ण करने के निर्देश दिए। जिले में कुल 258 वेटलैंड चिह्नित किए गए हैं, जिनमें अधिकांश का बाउंड्री चिन्हांकन पूर्ण हो चुका है। तहसील करहल ...