नई दिल्ली, जून 14 -- - एनजीटी की ओर से गठित संयुक्त समिति ने की कार्रवाई नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने करोल बाग के पास मानकपुरा क्षेत्र में एक अवैध बोरवेल को सील करा दिया है। इसका उपयोग एक स्थानीय निवासी द्वारा पिछले आठ महीनों से भूमिगत जल के अवैध दोहन के लिए किया जा रहा था। एनजीटी के आदेश के बाद उस परिसर की बिजली आपूर्ति भी काट दी गई है। यह कार्रवाई उस संयुक्त समिति द्वारा की गई, जिसका गठन एनजीटी ने मार्च में स्थानीय निवासी नरेश कुमार की याचिका पर किया था। संयुक्त समिति में केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के सदस्य सचिव, दिल्ली जल बोर्ड (दिल्ली जल बोर्ड) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और मध्य जिले के जिलाधिकारी शामिल रहे। --- सात-आठ महीनों से भूजल दोहन का लगाया था आरोप याचिका में आरोप लगाया गया था...