गाज़ियाबाद, अगस्त 31 -- गाजियाबाद। गाजियाबाद पुलिस ने अपराध नियंत्रण और कानून व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति के तहत बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस आयुक्त के निर्देशन में इस साल चलाए गए विशेष अभियान में आठ माह के भीतर कुल 124 मुठभेड़ हुईं, जिनमें 211 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। इनमें से 152 अपराधी गोली लगने से घायल हुए। पुलिस आयुक्त जे. रविंदर गौड ने बताया कि गाजियाबाद पुलिस ने अपराध नियंत्रण और कानून व्यवस्था को मजबूत करने तथा अपराध व अपराधियों के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस नीति के तहत वर्ष 2025 के प्रारंभ से अब तक की गई कार्रवाई में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की है। एक जनवरी 2025 से 31 अगस्त 2025 तक कुल 243 दिनों में कुल 124 पुलिस मुठभेड़ हुईं। इन मुठभेड़ में 211 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें से 152 अ...