बलरामपुर, जून 11 -- बलरामपुर, संवाददाता। शासकीय कार्यहित के मद्देनजर जिलाधिकारी पवन अग्रवाल ने जिले में कार्यरत आठ खंड विकास अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। उन्होंने बताया कि हर्रैया सतघरवा विकास खंड में तैनात खंड विकास अधिकारी सुनील कुमार आर्य को रेहरा बाजार में नवीन तैनाती मिली है। विकास खंड श्रीदत्तगंज में तैनात खंड विकास अधिकारी पल्लवी सचान को विकास खंड हर्रैया सतघरवा में नवीन तैनाती के साथ-साथ सदर ब्लाक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। रेहरा बाजार के बीडीओ रजनीश कुमार शुक्ल को तुलसीपुर ब्लाक में तैनात किया गया है। साथ-साथ गैसड़ी ब्लाक का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है। सदर ब्लाक में तैनात खंड विकास अधिकारी संजय को गैड़ास बुजुर्ग में तैनाती मिली है। गैंड़ास बुजुर्ग के खंड विकास अधिकारी इंद्रावती को उतरौला में तैनात किया गया...