हाथरस, अगस्त 26 -- हाथरस। पुलिस अधीक्षक हाथरस के निर्देशन में थाना एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम और श्रम विभाग टीम ने अभियान चलाया। जिसके तहत बाल श्रम, बाल भिक्षावृति, नशा के विरूद्ध अभियान चलाकर आठ नाबालिग बच्चों को बालश्रम से मुक्त कराया गया। मंगलवार को पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा के आदेश एवं नोडल अधिकारी अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार के कुशल निर्देशन में बालश्रम के खिलाफ अभियान चलाया गया। जिसमें थाना एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम एवं श्रम विभाग की टीम द्वारा बाल श्रम, बाल भिक्षावृति, नशा के विरूद्ध अभियान चलाकर थाना कोतवाली सदर क्षेत्र की दुकानों, मेडिकल स्टोर, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, बाजार आदि स्थानों पर चेकिंग की गई। चेकिंग अभियान के दौरान अलग-अलग दुकानों व स्थानों पर 08 नाबालिक बच्चे बालश्रम करते मिले। जिन्हे रेस्क्यू कर बालश्रम से म...