गोरखपुर, दिसम्बर 27 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। पशु तस्करों के गिरोह पर शाहपुर पुलिस ने गैंगस्टर का केस दर्ज कर लिया। आठ सदस्यों वाले गिरोह का सरगना अनूप यादव शातिर जवाहिर का फाइली है। गिरोह लंबे समय से सक्रिय था और संगठित तरीके से पशु तस्करी के साथ-साथ पुलिस पर जानलेवा हमलों जैसी गंभीर वारदातों में शामिल भी रहा है। छह आरोपित इस समय जेल में हैं। सीओ गोरखनाथ रवि कुमार सिंह ने बताया कि गिरोह का सरगना अनूप यादव है, जो गुलरिहा के हरसेवकपुर नंबर दो टोला दहला का रहने वाला है। उसके खिलाफ कुल 36 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। अनूप यादव दो बार पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने के बाद भी अपराध की दुनिया से बाहर नहीं आया और गिरोह का संचालन करता रहा। पुलिस के अनुसार, उसी के इशारे पर पशुओं की अवैध ढुलाई, सीमावर्ती इलाकों में तस्करी और विरोध करने पर पुलिस टीमों ...