बाराबंकी, जनवरी 22 -- बेलहरा। क्षेत्र के गंगापुर घाट पर चल रही आठ दिवसीय रासलीला का बृहस्पतिवार का समापन किया गया। इस अवसर पर पूरे घाट को दीपों से सजाया गया। कार्यक्रम में पहुंचे क्षेत्रीय विधायक साकेंद्र केंद्र प्रताप वर्मा ने कहा कि इस तरह के धार्मिक आयोजन क्षेत्र में होते रहने चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रभु श्री राम हम सब के आदर्श हैं और आज का दिन हम सबके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण दिन है, क्योंकि सैकड़ों वर्षों के इंतजार के बाद आज प्रभु श्री राम के मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा हुए थे। इस अवसर पर करुणा शंकर शुक्ला रामचंद्र वर्मा राजू वर्मा आदि लोग मौजूद रहे

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...