दुमका, जनवरी 16 -- दलाही, प्रतिनिधि। मसलिया प्रखंड के ग्राम पंचायत दलाही स्थित नूनबील नदी किनारे लगने वाले आठ दिवसीय प्रसिद्ध नूनबील मेला का गुरुवार को विधिवत उद्घाटन किया गया। उद्घाटन समारोह में प्रखंड प्रमुख वासुदेव टुडू एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी अजफर हसनैन की उपस्थिति में ग्राम प्रधान कार्तिक दास ने फीता काटकर मेले का शुभारंभ किया। मकर संक्रांति के अवसर पर आयोजित इस पारंपरिक मेले को लेकर क्षेत्र में खासा उत्साह देखा गया। मेले में दूर-दराज से आए व्यापारियों ने अपनी दुकानें सजा ली हैं। खिलौने, घरेलू सामान, खानपान और पूजा सामग्री की दुकानों से मेला परिसर गुलजार हो उठा है। मेले में कई तरह के हैरत अंगेज कारनामें का भी लोगों ने लुफ्त उठाया। वहीं श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या नूनबील नदी किनारे स्थित गर्म जलकुंड में स्नान करने पहुंच रही है। मान्...