दुमका, जनवरी 15 -- दलाही, प्रतिनिधि। मासलिया प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत दलाही और केंदघटा के बीचो बीच स्थित नूनबिल नदी किनारे लगाने वाली आठ दिवसीय प्रसिद्ध नूनबिल मेला भव्य आयोजन को लेकर तैयारी पूरा कर लिया गया है। मेला प्रभारी हरिपद दास ने बताया कि आमगाछी पंचायत के धोवना गांव के राजेश पुजहर और अर्जुन पुजहर आदि लोग अलसुबह गर्मकुंड में स्नान और नया वस्त्र धारण कर माता नूनबिल को नमक, बताशा और बकरा बली देकर विधिवत पूजा-अर्चना करेगें। ततपश्चात फीता काटकर विधिवत मेला का उद्घाटन किया जाएगा। विदित हो कि पिछले साल मेला का नीलामी लगभग ढाई लाख रुपये में किया गया था, जबकि इस वर्ष छह लाख सत्रह हजार रुपये में किया गया है। पिछले वर्ष के तुलना में 3,67,000 अधिक की बोली लगाई गई है। जिसको लेकर दुकानदारों को अधिक वसूली का डर सता रहे हैं। वहीं क्षेत्र के...