अल्मोड़ा, दिसम्बर 28 -- नगर के गरगूंठ खोल्टा निवासी एक किशोर आठ दिन से लापता है। पुलिस के मुताबिक हेमा बिष्ट नामक महिला ने तहरीर दी है। कहना है कि उनका 17 साल का बेटा 20 दिसम्बर को घर से निकला था। इसके बाद वापस नहीं लौटा है। इस दौरान बेटे से फोन पर बात होती रही। इसके चलते उन्होंने शिकायत दर्ज नहीं कराई। कोतवाल योगेश उपाध्याय ने बताया कि गुमशुदगी दर्ज कर किशोर की तलाश शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...