प्रयागराज, जून 10 -- प्रयागराज, संवाददाता। धूमनगंज इलाके के जयंतीपुर स्थित श्रीराम वाटिका के पास तीन जून की देर रात पार्किंग के विवाद में दो पक्षों में मारपीट हो गई थी। इस दौरान एक पक्ष की ओर से फायरिंग की गई जिसमें महेंद्र सिंह और राज घायल हो गए थे। धूमनगंज पुलिस ने गोली चलाने के एक आरोपी रवि को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था जबकि दूसरा आरोपी घटना के आठ दिन बाद भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। आरोप है कि शिवम की लाइसेंसी पिस्टल से दोस्त रवि ने गोली चलाई थी। इसमें रवि को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। लेकिन शिवम को अभी भी पुलिस नहीं पकड़ पाई है। बता दें कि शादी समारोह की वजह से दर्जनों चार पहिया और दोपहिया वाहन सड़क पर आड़े तिरछे खड़े थे। वाहन खड़ा करने को लेकर महेंद्र सिंह की शादी समारोह में आए कुछ लोगों से विवाद हो गया था जिसमें फायरि...