गुड़गांव, जनवरी 28 -- गुरुग्राम, वरिष्ठ संवाददाता। मिलेनियम सिटी की आबोहवा को स्वच्छ रखने और नागरिक अनुशासन को पुख्ता करने के लिए नगर निगम गुरुग्राम (एमसीजी) ने कड़ा रुख अपना लिया है। स्वच्छता और पर्यावरण नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पिछले 8 दिनों (20 से 28 जनवरी) के भीतर निगम की टीमों ने कुल 317 चालान काटकर 4 लाख रुपये से अधिक का जुर्माना वसूला है। निगम की कार्रवाई का सबसे बड़ा असर प्रतिबंधित प्लास्टिक और पॉलीथिन के उपयोग पर देखने को मिला। अभियान के दौरान प्लास्टिक प्रतिबंध नियमों का उल्लंघन करने वाले 203 लोगों के चालान किए गए, जिनसे 1.21 लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया। निगमायुक्त प्रदीप दहिया ने स्पष्ट किया कि शहर को प्लास्टिक मुक्त बनाना निगम की प्राथमिकता है और इसके लिए बाजार से लेकर रेहड़ी-पट...