अलीगढ़, नवम्बर 6 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। गांव देहात के मरीजों को हार्ट अटैक आने पर तत्काल उपचार मुहैया उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कराई जाएगी। इसके एएमयू जेएनएमसी के कार्डियोलॉजी विभाग को रेफरल या सैटेलाइट सेंटर के रूप में नामित किया गया है। इसके अलावा कॉर्डियोलॉजी विभाग द्वारा सरकारी अस्पतालों के डॉक्टर को हृदय रोग के प्राथमिक उपचार के लिए प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। कभी शहर की बीमारी माने जाने वाला हृदय रोग गांव देहात में भी तेजी से बढ़ने लगा है। तेजी से बढ़ रहे इस रोग के रोकथाम को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने अच्छी पहल की है। ऐसे मरीजों को तत्काल उपचार देने के लिए जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के कार्डियोलॉजी विभाग सैटेलाइट सेंटर घोषित कर दिया गया है। जहां अलीगढ़ के आस पास के आठ जिलों के मरीजों को तत्काल उपचार मुहैया कराया जाएगा। कार्डियोल...