बोकारो, जुलाई 7 -- चंद्रपुरा। रविवार की रात बिजली नहीं रहने से डीवीसी आवासीय कालोनी के लोग परेशान रहे। मुहर्रम को लेकर डीवीसी प्रबंधन ने आवासीय कॉलोनी की बिजली दोपहर ढाई बजे काट दी थी और इसके बाद रात करीब साढे़ दस बजे बिजली सेवा बहाल की गई। अस्पताल जैसे महत्वपूर्ण जगह की भी बिजली काट दी। मरीजों के लिए वहां पर जनरेटर की सुविधा बहाल की गई। पूरी कॉलोनी सहित पूरा बाजार क्षेत्र अंधेरे में डूबा रहा। बरसात के कारण कॉलोनी व आसपास के क्षेत्र में खतरनाक जीव जंतु का भय बना रहा। राज्य सरकार की भी बिजली गायब रहने से चंद्रपुरा पंचायत के लोगों को परेशानी हुई। डीवीसी कालोनी के पश्चिम पल्ली इलाके में सोमवार के तड़के करीब तीन बजे बिजली सेवा बहाल की गई। इस बीच वहां के लोग काफी परेशान रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...