मोतिहारी, दिसम्बर 12 -- रक्सौल, हिन्दुस्तान संवाददाता। स्थानीय पुलिस ने थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अभिषेक कुमार के नेतृत्व में विभिन्न थाना की पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर अंतरजिला बाइक चोर गिरोह के आठ सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं चार चोरी की बाइक व छह मोबाइल बरामद किया गया। इसकी पुष्टि डीएसपी मनीष आनंद ने की। उन्होंने बताया कि 9 दिसम्बर को रक्सौल पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि शहर के बाबा मठिया नागा रोड क्षेत्र में कुछ अपराधी चोरी की मोटरसाइकिल बेचने की फिराक में हैं। सूचना के सत्यापन के बाद एक विशेष टीम का गठन कर पुलिस ने मौके पर छापेमारी की।छापेमारी के दौरान पुलिस ने अभिषेक कुमार 24 पिता चंदन सिंह जैतापुर पलनवा व विशाल कुमार 23 पिता प्रभु राय नागा रोड को मौके से गिरफ्तार किया। उनके पास से दो चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गयी। ...