बरेली, जून 7 -- लालपुर से बालीपुर बिजलीघर तक के लिए लाइन डालने का काम 30 मई को कार्यदाई संस्था द्वारा पूरा किया गया। उसी दिन किसी अज्ञात व्यक्ति ने आठ खंभों का तार काट लिए। कार्यदाई संस्था के ठेकेदार की ओर से बिथरी चैनपुर थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। पुलिस को दी तहरीर में ठेकेदार अंकित कुमार निवासी रझेड़ा अमरोहा ने बताया कि उनकी साइड लालपुर से बालीपुर तक है। जिसमें 30 मई को बिजली की लाइन का कार्य पूरा किया गया था। उसी दिन किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा आठ खंभों की लाइन काट क्षतिग्रस्त कर खुर्दबुर्द कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...