बोकारो, अक्टूबर 6 -- बोकारो, प्रतिनिधि। क्षेत्रीय सरना समाज समिति द्वारा बोकारो औद्योगिक क्षेत्र बालीडीह में रविवार को गोडाबाली उत्तरी पंचायत के मंझलाडीह में आदिवासी समाज की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता समिति अध्यक्ष जय नारायण मरांडी ने की। आदिवासी बचाओ मोर्चा के आह्वान पर आगामी 8 अक्टूबर को उपायुक्त कार्यालय के समक्ष होने वाले आदिवासी महाआक्रोश रैली को सफल बनाने की रणनीति बनाई गई। निर्णय लिया गया कि बोकारो जिले के प्रत्येक आदिवासी घर से दो सदस्य की उपस्थिति अनिवार्य है। पूरे बोकारो जिले से लगभग 50 हजार आदिवासी प्रदर्शन में भाग लेंगे। जय नारायण मरांडी ने कहा कि हम आदिवासी जन्म से ही एसटी है। हमारे समाज के लोग काफी सीधा और सरल स्वभाव के हैं। हम किसी के घर में ताक झाक नहीं करते। हमे शांति से जीने दें। हमारे अधिकार (आरक्षण) को कोई भी ताकत हमसे ...