देवघर, जनवरी 19 -- देवघर प्रतिनिधि नगर के पुरंदाहा मोहल्ला निवासी मंजु देवी ने थाना में आवेदन देकर आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। जिक्र है कि जिस जमीन को लेकर मारपीट हुई उसपर सिविल जज द्वारा मौजा पुरनदाहा नं. 399, जमांबंदी नं. 4 प्लाट नं. 56, रकवा 42.5 एकड़ उसके हिस्से में मिला, जिसपर बसगढ़ी कर विभाग द्वारा दखल कराया गया है। दिनांक 4 दिसंबर 2025 समय करीब 12 बजे पीड़िता के हिस्से की जमीन पर ललीता देवी, पति अनिल यादव, गायत्री देवी, पति गणेश यादव, मीणा देवी, पति सुरेश यादव, सरिता देवी, पति अमरेश यादव, नरेश यादव की पत्नी एवं दिनेश यादव की पत्नी, सीमा देवी पति शंकर यादव, रचना देवी, पति देवेन्द्र यादव सभी मिलकर तल्ली काट रहे थे। मामले की जानकारी होने पर बेटी आशा देवी के साथ जमीन पर गये तो काम कर रहे लोग गालियां देने लगे व ललिता देवी ने ...