पीलीभीत, जून 6 -- पीलीभीत, संवाददाता। विश्व पर्यावरण दिवस पर नगर पालिका कार्यालय में पालिकाध्यक्ष डा.आस्था अग्रवाल ने 8 नए कूड़ा उठाने वाले वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पर्यावरण जागरूकता और पर्यावरण संबंधी संकल्प सभासदों और कर्मचारियों को दिलाई गई। गुरुवार को नगर पालिका कार्यालय में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। पालिकाध्यक्ष डा.आस्था व अधिशासी अधिकारी संजीव कुमार ने सभासदों के साथ विभिन्न फलदार और शोभा बढ़ाने वाले वृक्षों का पौधारोपण किया। शहर में कूड़ा उठाने वाले 8 वाहनों को झंडी दिखाकर रवाना किया। पालिका अध्यक्ष ने पृथ्वी और उसके प्राकृतिक पर्यावरण की रक्षा करने, कम संसाधनों का उपयोग करने सिंगल, यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने, पेपर बैग और कपड़े के बैग का इस्तेमाल करने आदि के बारे में बताया। सभासद वतनदीप मिश्रा, विपिन कुमार र...