बरेली, सितम्बर 27 -- बरेली, वरिष्ठ संवाददाता गोरखपुर, जम्मू, लखनऊ आदि रेल मंडल के कई सेक्शन में ट्रैक पर काम चल रहे हैं। कई-कई दिन के ब्लॉक हैं, जिससे ट्रेनों की गति धीमी है। ट्रेनें डायवर्ट, नियंत्रित और शार्ट टर्मिनेट कर चलाई जा रही हैं। शनिवार को कई ट्रेनें सात से आठ घंटे तक विलंब से बरेली पहुंचीं हैं। ऐसे में तमाम यात्री टिकट कैंसिल कराकर लौट गये। रेलवे के अनुसार, शनिवार को दूसरे सेक्शन में ब्लॉक के चलते शनिवार को भी अप-डाउन की तमाम ट्रेनें कई घंटे लेट रहीं। जिस वजह से यात्रियों को परेशान होना पड़ा। हालांकि बरेली में बवाल को देखते हुए रोज की तरह शनिवार को रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर भीड़ कम रही। अप लाइन पूरब दिशा से आने वाली बाघ एक्सप्रेस 7:30 जनसेवा आठ घंटे, अवध असम 4.30 घंटे, जननायक 5.00 घंटा देरी से पहुंचीं। अप-डाउन की 10 ट्रेनें ...