फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 22 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। मेला श्री रामनगरिया में अदभुत धार्मिक उल्लास के नजारे दिखायी पड़ेंगे। पूरे माघ महीने भर इस मिनी कुंभ में साधु संतों के जहां करतब देखने को मिलेगे तो वहीं स्नान पर्वो पर छटा देखने को मिलेगी। इस धार्मिक नगरी में आठ अखाड़ों के साधु संत अपनी ध्वज पताकायें फहरायेंगे। न सिर्फ आस पास के जनपद बल्कि प्रदेश के विभिन्न हिस्सों और दूसरे राज्यों से भी साधु संत मेले में अध्यात्मिक अनुष्ठान करने को आ रहे हैं। कई अखाड़ों के साधु संत यहां पहुंच भी चुके हैं। उनका विधिवत अनुष्ठान माघ महीने में शुरू होगा। गंगा मइया के तट पर साधना करने को प्रमुख रूप से श्री पंचदशनाम जूना अखाड़ा, निर्मोही अखाड़ा, अनी अखाड़ा, अग्नि अखाड़ा आदि के साधु संत यहंा पर पहुंच रहे हैं। मुख्य साधु संत इसी सप्ताह में पहुंच जाएंगे। मेले में ध...