मेरठ, अक्टूबर 5 -- कंकरखेड़ा। कंकरखेड़ा स्थित सेंट फ्रांसिस स्कूल में 8 अक्टूबर से सीआईएससीई राष्ट्रीय बॉयज बास्केटबॉल प्रतियोगिता होगी। तीन दिवसीय इस प्रतियोगिता में 14 राज्यों की 40 टीमें भाग लेंगी। इसके अलावा दुबई की टीम भी प्रतियोगिता में भाग लेगी। सीआईएससीई उत्तर प्रदेश रीजन के कोऑर्डिनेटर डेविड शिरील ने बताया कि मेरठ में होने वाली यह प्रथम राष्ट्रीय प्रतियोगिता है। प्रधानाचार्या सिस्टर मारिशा ने बताया कि सभी मुकाबले अंडर 14, अंडर 17 और अंडर-19 आयु वर्ग में खेले जाएंगे। सभी मैच स्कूल के बास्केटबॉल मैदान और स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय के बॉस्केटबॉल स्टेडियम में खेले जाएंगे। सभी टीमों का पंजीकरण 7 अक्टूबर को सेंट फ्रांसिस स्कूल में किया जाएगा। शुभारंभ सुभारती विवि की सीईओ प्रोफेसर डा. शल्याराज करेंगी। प्रतियोगिता में उड़ीसा,...