भागलपुर, अक्टूबर 4 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। बिहार कृषि विवि (बीएयू) सबौर द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार चार से आठ अक्टूबर के बीच मध्यम बारिश की संभावना है। जिले के अधिकांश हिस्सों में मेघगर्जन एवं आकाशीय बिजली के साथ मध्यम वर्षा हो सकती है। भारी बारिश की भी संभावना प्रबल है। इस अवधि में अधिकतम तापमान 30 से 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 से 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। सापेक्ष आर्द्रता सुबह में 80 से 90 प्रतिशत तथा दोपहर में 40 से 50 प्रतिशत रहने की संभावना है। पूर्वानुमान की अवधि में आठ से नौ किमी प्रति घंटा की रफ्तार से पूर्वा हवा चलने की संभावना है। यह जानकारी बीएयू के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नोडल अधिकारी डॉ. बीरेंद्र कुमार ने दी। मौसम वैज्ञानिक डॉ. नेहा पारिक ने बताया कि शुक्रवार को अधिकतम तापमान 28.2 डिग...