लखनऊ, जनवरी 16 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता। भारतीय पेंशनर्स महासंघ की महिला इकाई की बैठक शुक्रवार को प्रदेश संयोजक कल्पना पाठक की अध्यक्षता में हुई। सभी को संगठन की सदस्यता दिलाई गई। बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों ने 8वें वेतन आयोग में पेंशन पुनरीक्षण का बिंदु शामिल न किए जाने पर नाराजगी जताई। इसके अलावा पेंशन राशिकरण की अवधि 15 से 12 साल किए जाने की भी मांग की। बैठक में संयुक्त पेंशनर्स कल्याण समिति के संयोजक एनपी त्रिपाठी, सह संयोजक क्षमानाथ दुबे व सह संयोजक-प्रचारओंकार नाथ तिवारी आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...