भागलपुर, सितम्बर 20 -- भागलपुर। आल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के आह्वान पर शुक्रवार को इस्टर्न रेलवे मजदूर यूनियन (इआरएमयू), भागलपुर शाखा के सदस्यों ने आठवें वेतन आयोग के गठन में हो रही देरी सहित अन्य लंबित मांगों को लेकर भागलपुर स्टेशन अधीक्षक कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया। यूनियन के महामंत्री अमित कुमार घोष की अगुवाई में आयोजित सभा की अध्यक्षता शाखा अध्यक्ष अख्तर हुसैन कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि स्थानीय मांगों को लेकर डिविजन ने त्वरित कार्रवाई नहीं की तो यूनियन चरणबद्ध आंदोलन करने को बाध्य होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...