पूर्णिया, दिसम्बर 20 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया विश्वविद्यालय के आठवें कुलसचिव डॉ. प्रणय कुमार गुप्ता को शुक्रवार को विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित सम्मान सह विदाई समारोह में भावभीनी विदाई दी गई। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर विवेकानंद सिंह सहित संकायाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष, पदाधिकारी, शिक्षकगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे। समारोह में कुलपति ने निवर्तमान कुलसचिव डॉ. प्रणय कुमार गुप्ता को पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य एवं उत्तम स्वास्थ्य की कामना की। अपने संबोधन में कुलपति ने कहा कि अल्प कार्यकाल के बावजूद डॉ. गुप्ता ने अपने कुशल प्रशासनिक क्षमता, ईमानदारी एवं कर्तव्यनिष्ठा से विश्वविद्यालय के कार्यों पर सकारात्मक छाप छोड़ी है। समारोह का मंच संचालन डॉ. भरत मेहर ने किया,...