पटना, दिसम्बर 30 -- जिले में अत्यधिक ठंड को देखते हुए आठवीं तक के सभी निजी और सरकारी विद्यालयों के साथ आंगनबाड़ी केन्द्रों की छुट्टियां बढ़ा दी गई है। सभी विद्यालय अब 2 जनवरी तक बंद रहेंगे। पटना के जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम ने इस संबंध में मंगलवार को आदेश जारी किया। आठवीं से ऊपर की कक्षाओं का संचालन दिन के 10 बजे से दोपहर 3:30 तक होगा। जिन विद्यालयों में प्री- बोर्ड या बोर्ड की परीक्षा के लिए विशेष कक्षाओं का संचालन हो रहा है, उन्हें इस आदेश से मुक्त रखा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...