लखनऊ, सितम्बर 22 -- पीजीआई इलाके में रविवार को उन्नाव स्थित अपने गांव जा रही महिला के बैग से उचक्कों ने आटो रिक्शा में सफर करते समय छह लाख के जेवर पार कर दिए। पीड़िता ने किराया देने के लिए बैग देखा तो उसकी चेन खुली थी। आशियाना के सेक्टर आई निवासी आशा पांडेय व राधिका पांडेय ने बताया कि वे उन्नाव के असोहा क्षेत्र के जबरैला गांव जा रही थीं। इसके लिए पीजीआई इलाके में तेलीबाग स्थित शनि मंदिर से कल्ली पश्चिम के बीच आटो में सवार हुईं। किराया देने के लिए बैग देखा तो उसकी चेन खुली थी। जांच की तो पता चला कि सोने की तीन चेन, कई जोड़ी झुमकी, मंगलसूत्र आदि से भरा थैला गायब था। बताया कि करीब छह लाख के जेवर ऑटो पर ही सवार किसी उचक्के ने गायब कर दिए। महिलाओं ने पीजीआई कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान...