लखनऊ, अक्टूबर 31 -- जानकीपुरम विस्तार इलाके में एक ऑटो चालक ने साथियों संग मिलकर युवक को बंधक बनाकर मरणासन्न कर दिया और उसे रेलवे लाइन के किनारे फेंक दिया। घटना के बाद आरोपी भाग निकले। घायल युवक का ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है। उसके के बहनोई ने जानकीपुरम थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। जानकीपुरम विस्तार निवासी मनोज सिंह के मुताबिक वह 25 अक्टूबर की रात एक बजे महिगवां के इंदारा निवासी उनका साला अभिषेक सिंह मड़ियांव से उनके घर आ रहा था। बताया कि जिस ऑटो से वह आ रहा था। उसमें तीन युवक और एक युवती सवार थे। इस दौरान अभिषेक ने चालक से भिठौली ओरवब्रिज के नीचे से होकर ऑटो को भिठौली क्रासिंग पर रोकने को कहा। लेकिन चालक आटो को ओवरब्रिज पर लेकर चला गया। आरोप है कि वहां अभिषेक को बुरी तरह मारापीटा। इसके बाद ऑटो छठामील से कोटवा वाले रास्ते पर ले गया।...