आजमगढ़, जनवरी 14 -- आजमगढ़,संवाददाता। इटौरा में करीब दो एकड़ जमीन में आटोमेटिक टेस्टिंग स्टेशन बनकर तैयार हो गया है। जल्द ही जिले में आधुनिक मशीनों से वाहनों की जांच कर फिटनेस जारी किया जायेगा। आटोमेटिक टेस्टिंग स्टेशन की केंद्रीय टीम ने जांच कर रिपोर्ट परिवहन विभाग के आयुक्त को भेज दिया है। विभााग की तरफ आरसी होते ही फिटनेस जांच शुरू हो जायेगी। व्यवसायिक वाहन स्वामियों को फिटनेस की जांच कराने के लिए आरटीओ कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ता है। अभी तक वाहनों का मैन्युवल जांच कर फिटनेस प्रमाण पत्र जारी किया जाता है। वाहन स्वामियों को शासन की तरफ से सहूलियत देने के लिए जिले में आटोमेटिक टेस्टिंग स्टेशन खोलने के लिए फर्म सृष्टि मेनपावर सेलुसन को जिम्मेदारी सौंपी है। यह स्टेशन दो एकड़ में बन कर तैयार हो गया है। टेस्टिंग स्टेशन में आधुनिक मशीनों से व्...