हरदोई, अगस्त 22 -- शाहाबाद। वन विभाग टीम ने दो अलग-अलग स्थानों से रेस्क्यू कर कोबरा सांप और एक मगरमच्छ को पकड़ा है। फिर प्राकृतवास में छोड़े जाने की प्रक्रिया को अंजाम दिया। शाहाबाद-पाली मार्ग स्थित बंद आटा मिल में टैंक के अंदर एक कोबरा सांप दिखाई देने की सूचना पर वन विभाग की टीम पहुंची। सावधानी पूर्वक उसका रेस्क्यू किया। वहीं गुरुवार रात ग्राम बबूराही से सूचना मिली कि धान के पानी भरे खेत में एक मगरमच्छ देखा गया है। सूचना मिलते क्षेत्रीय वन अधिकारी आलोक शर्मा के निर्देशन में वन विभाग की रेस्क्यू टीम को तत्काल रवाना किया गया। टीम छह फिट लंबे मगरमच्छ को रेस्क्यू कर रेंज कार्यालय लाई। वन रैंक अधिकारी आलोक शर्मा के मुताबिक, मगरमच्छ को जल्द उसके प्राकृतिक आवास में छोड़ा जाएगा। दोनों रेस्क्यू में निष्काम मिश्रा, अवनीश कुमार (वन दरोगा), अजीत कुमार...