काशीपुर, सितम्बर 21 -- बाजपुर। केलाखेड़ा आटा मिल में नौकरी करने वाले 55 वर्षीय व्यक्ति कमरे में मृत मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। केलाखेड़ा आटा मिल में रामपाल निवासी यूपी के गांव भरतापुर थाना खुदागंज शाहजहांपुर निवासी 55 वर्षीय रामपाल नौकरी करता था। शनिवार रात को वह अपने कमरे में साथियों के सोया था। रविवार सुबह स्नान करके फिर से बिस्तर सो गया। काफी देर तक मिल में नहीं पहुंचने पर उसके दोस्त उसे लेने के लिए पहुंचे। तब वह बिस्तर पर अचेत अवस्था में मिला। उसे सीएचसी लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...