उरई, दिसम्बर 28 -- आटा। नासिक से अयोध्या जा रहा प्याज़ से लदा एक ट्रक रविवार को आटा थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाइवे स्थित टोल प्लाजा के पास हादसे का शिकार हो गया। बताया गया कि अचानक सामने एक वाहन आ जाने से चालक ने ट्रक पर से नियंत्रण खो दिया, जिससे ट्रक सड़क किनारे खंदक में पलट गया।हादसे के समय ट्रक में चालक गोलू कुशवाहा और हेल्पर नरेश सवार बाल बाल बच गए। सूचना मिलने पर आटा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। पुलिस की मदद से क्रेन द्वारा ट्रक को खंदक से बाहर निकलवाने का प्रयास किया गया। टोल प्लाजा के पास अचानक वाहन आ जाने से इस तरह की घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं। स्थानीय लोगों ने हाईवे पर सुरक्षा इंतजाम और संकेतक बढ़ाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...