नई दिल्ली, अगस्त 22 -- मंगल इलेक्ट्रिकल आईपीओ (Mangal Electrical IPO) को आखिरी दिन 9 गुना से अधिक का सब्सक्रिप्शन मिला है। यह आईपीओ आज क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स सेक्शन में 10.54 गुना सब्सक्राइब किया गया था। वहीं, नॉन इंवेस्टर्स सेक्शन में 18.79 गुना सब्सक्राइब हुआ। बता दें, रिटेल कैटगरी में इस आईपीओ को 4.84 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है। मंगल इलेक्ट्रिकल आईपीओ का प्राइस बैंड 533 रुपये से 561 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया गया है। यह आईपीओ 20 अगस्त को ओपन हुआ था। निवेशकों के पास आज यानी 22 अगस्त तक दांव लगाने का मौका था। यह भी पढ़ें- 5 दिन से इस Rs.15 से कम की कीमत वाले स्टॉक पर लग रहा अपर सर्किट400 करोड़ रुपये है साइज मंगल इलेक्ट्रिकल आईपीओ का साइज 400 करोड़ रुपये का है। कंपनी का इश्यू पूरी तरह से फ्रेश शेयरों पर आधारित है। आईपीओ के जर...