नई दिल्ली, जून 9 -- टाइम टेक्नोप्लास्ट लिमिटेड (Time Technoplast Ltd) के शेयरों में आज 8 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों की कीमतों में बीते 3 कारोबारी दिन से लगातार तेजी देखने को मिल रही है। इस स्टॉक के प्रदर्शन को मोतीलाल ओसवाल बुलिश हैं। उनका मानना है कि कंपनी के शेयरों में अभी और उछाल देखने को मिलेगी। बीएसई में टाइम टेक्नोप्लास्ट के शेयरों का भाव 420.05 रुपये के लेवल पर खुला था। कंपनी का इंट्रा-डे हाई 446.45 रुपये रहा है। कंपनी के शेयर 11.18 बजे 438.50 रुपये के लेवल पर ट्रेड कर रहा था। यह भी पढ़ें- कंपनी के हाथ लगा Rs.3789 करोड़ काम, शेयरों की मची लूट, 7% चढ़ा भावब्रोकरेज हाउस ने क्या सेट किया टारगेट प्राइस मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज को विश्वास है कि यह स्टॉक आने वाले समय में और अच्छा प्रदर्शन करेगा। ब्रोकरेज ह...