फिरोजाबाद, नवम्बर 6 -- अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा शुक्रवार को 37 केंद्रों पर होगी। इसमें 3500 विद्यार्थी भाग लेंगे। भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा टोली के जिला संयोजक ललित नारायण शर्मा ने बताया कि परीक्षा शुक्रवार को दोपहर 12 बजे से एक बजे तक 37 केंद्रों पर होगी। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर परीक्षा की शुचिता सुनिश्चित करने की दृष्टि से गायत्री परिवार के पर्यवेक्षक उपस्थित रहेंगे। परीक्षा समय से पूर्व संबंधित केंद्रों तक प्रश्न पत्र पहुंचा दिए जाएंगे। परीक्षा के लिए जिले में 3500 छात्रों ने पंजीकरण कराया है। सभी छात्रों की परीक्षा ओएमआर शीट पर होगी। परीक्षा परिणाम जनवरी 2026 तक जारी किए जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...