बिजनौर, सितम्बर 6 -- जिले में आज उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग लखनऊ की प्रारंभिक अर्हता परीक्षा-2025 होगी। परीक्षा दो दिन आज और कल होगी। डीएम ने बताया कि परीक्षा में 40800 परीक्षार्थी शामिल होंगे। जिले में 22 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा होगी। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग लखनऊ की प्रारंभिक अर्हता परीक्षा-2025 2-2 पालियों में होगी। प्रत्येक पाली में 10200 परीक्षार्थी भाग लेंगे तथा पहली पाली सुबह 10 बजे से 12 बजे तक और दूसरी पाली 3:00 बजे से 5:00 बजे तक संपन्न होगी। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग लखनऊ की प्रारंभिक अर्हता परीक्षा-2025 को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है। सभी परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। परीक्षा को सुचारू रूप से सम्पन्न कराने के लिए प्रकाश की वैकल्पिक व्यवस्था सहित परीक्षा केंद्रों पर सभी आवश्यक ...