नई दिल्ली, अक्टूबर 8 -- WeWork IPO Allotment: वर्कस्पेस ऑपरेटर वीवर्क इंडिया मैनेजमेंट लिमिटेड के इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) को सब्सक्रिप्शन पीरियड में कमज़ोर मांग मिली थी। अब निवेशकों की नजर वीवर्क आईपीओ अलॉटमेंट डेट पर है, जो आज, 8 अक्टूबर 2025, को होने की संभावना है।कब होगी लिस्टिंग पब्लिक इश्यू सब्सक्रिप्शन के लिए 3 अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक खुला था। वीवर्क आईपीओ अलॉटमेंट डेट आज, 8 अक्टूबर है, जबकि आईपीओ की लिस्टिंग 10 अक्टूबर, शुक्रवार को होगी। कंपनी शीघ्र ही वीवर्क इंडिया आईपीओ अलॉटमेंट स्टेटस फाइनल करेगी। एक बार ऑलॉटमेंट तय होने के बाद, योग्य निवेशकों के डिमैट अकाउंट में शेयर क्रेडिट कर दिए जाएंगे और असफल बोलीदाताओं को 9 अक्टूबर को रिफंड मिलना शुरू हो जाएगा। निवेशक बीएसई (BSE), एनएसई (NSE) की वेबसाइट्स या आईपीओ रजिस्ट्रार की ऑफिशियल...