सिद्धार्थ, दिसम्बर 15 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। जनपद के 28 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा नौ के छात्र-छात्राओं का सोमवार को मिड-लाइन असेसमेंट परीक्षा ओएमआर सीट के माध्यम से किया जाएगा। परीक्षा में 1985 छात्र-छात्राएं प्रतिभाग करेंगी। परीक्षा विद्यालय पर सुबह 10 बजे से 11:30 बजे तक संपन्न होगी। परीक्षा को सकुशल संपन्न करवाने के लिए तैयारी पूरी कर ली गई हैं। परीक्षा सीसी कैमरे की निगरानी में होगी। राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा नौ के विद्यार्थियों का ओएमआर शीट पर परख एप के माध्यम से लर्निंग आउटकम आधारित मिड-लाइन असेसमेंट कराया जाएगा। इससे विद्यालयों में बेहतर एवं सकारात्मक वातावरण का सृजन होगा। इसमें हिंदी, गणित, विज्ञान एवं सामाजिक विज्ञान विषय का प्रश्न रहेगा। प्रत्येक विषय से 15-15 (कुल 60) प्रश्न पूछे...