बागपत, सितम्बर 17 -- गेल कंपनी और किसानों के बीच मुआवजे को लेकर छिड़ी रार अब तेज होती जा रही है। मवीकलां के बाद काठा ओर मवीकला गांव के किसान भी लामबंद हो गए है। मुआवजे को लेकर तीनों गांवों के किसानों की बुधवार को मवीकलां गांव में पंचायत होगी। जिसमें आगामी रणनीति तैयार की जाएगी। किसानों ने बताया कि जब तक उन्हें बकाया 90 फीसदी मुआवजा और फसल क्षतिपूर्ति की धनराशि नहीं मिलेगी, तब तक वे गेल कंपनी को गैस पाइपलाइन नहीं बिछाने देंगे। बुधवार को होने वाली पंचायत में रणनीति बनाकर गेल कंपनी के खिलाफ मोर्चा खोला जाएगा। वहीं, एसडीएम खेकड़ा निकेत वर्मा का कहना है कि किसानों और गेल कंपनी के अधिकारियों के बीच वार्ता कराए जाने के प्रयास किए जा रहे है। बुधवार को दोनों पक्षों के बीच वार्ता कराने का प्रयास रहेगा। जिससे विवाद का निपटारा हो सके।

हिंदी हिन्दुस्...