बक्सर, दिसम्बर 16 -- युवा के लिए प्रतिभा सभी स्कूलों में 17 दिसंबर को एक पाली में आयोजित होगी परीक्षा को लेकर सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं बक्सर, हमारे संवाददाता। जिले के सभी स्कूलों में बुधवार को ओलंपियाड की परीक्षा होगी। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। हिन्दुस्तान ओलंपियाड परीक्षा इस वर्ष भी उत्साह के साथ संपन्न होगी। जिले के 19 चयनित विद्यालयों में एक पाली में आयोजित होगी। परीक्षा में काफी संख्या में छात्र-छात्राओं के शामिल होंगे। इस परीक्षा का आयोजन हिन्दुस्तान अखबार समूह की ओर से किया जाता है। जिसका मुख्य उद्देश्य छात्रों में प्रतियोगी भावना विकसित करना व उनकी शैक्षणिक प्रतिभा को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाना है। परीक्षा के दौरान छात्रों को उत्कृष्ट स्तर के प्रश्न दिए जाते है। हर प्रश्न तारकीक आधार पर होते है। जो ...