लखीमपुरखीरी, जनवरी 23 -- नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के जन्म दिवस पर जिले में नागरिक सुरक्षा के तत्वावधान में युद्धकालीन आपदा से निपटने को लेकर मॉक ड्रिल आयोजित होगी। इस दौरान सायरन बजाकर हवाई हमले जैसी आपात स्थिति का अभ्यास कराया जाएगा। मॉक ड्रिल का उद्देश्य आमजन और संबंधित विभागों को आपदा प्रबंधन के प्रति जागरूक करना और आपसी समन्वय को परखना है। प्रभारी अधिकारी नागरिक सुरक्षा/ एसडीएम युगांतर त्रिपाठी ने बताया कि 23 जनवरी को शाम छह बजे से मॉक ड्रिल की शुरुआत होगी। इसमें हवाई हमले की चेतावनी का सायरन बजाया जाएगा, साथ ही ब्लैक आउट ड्रिल का अभ्यास भी कराया जाएगा। सायरन बजने के दौरान नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर शरण लेने और अनावश्यक आवाजाही से बचने के निर्देश दिए गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...