छपरा, दिसम्बर 30 -- भक्ति, उत्सव और सुरक्षा के साए में नए साल का स्वागत मांझी के रामघाट, रेतीले तट, मंदिर में नया साल मनाने की तैयारी रेस्टोरेंट में ग्राहकों के लिए विशेष उपहार, डीजे की धुन पर थिरकेंगे युवा छपरा, हमारे प्रतिनिधि। नववर्ष 2026 के स्वागत को लेकर सारण जिले में उत्साह अपने चरम पर है। इसके पहले बुधवार को अलविदा 2025 का धमाका जश्न व उल्लास के साथ किया जायेगा। शहर से लेकर गांव तक जश्न की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। पार्क, पिकनिक स्पॉट और होटल-रेस्टोरेंट में उत्सव की रंगीन छटा बिखरेगी। युवाओं ने आतिशबाजी, डीजे और दोस्तों संग सेलिब्रेशन का प्लान तैयार कर लिया है, वहीं कई परिवार नए साल की शुरुआत पूजा-अर्चना और अपनों के साथ सादगी से करने का मन बना रहे हैं। डीजे, आतिशबाजी और मोबाइल संदेशों की गूंज 31 दिसंबर की शाम ढलते ही शहर और गांव...