नैनीताल, दिसम्बर 21 -- नैनीताल, वरिष्ठ संवाददाता। 'जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार' अभियान के तहत आज सोमवार को हल्द्वानी ब्लॉक में बहुद्देशीय शिविर का आयोजन किया जाएगा। राइंका हल्दूपोखरा में इस शिविर की अध्यक्षता प्रभारी सीडीओ गोपाल गिरी गोस्वामी करेंगे। शिविर में राजस्व, ग्राम्य विकास, पंचायतीराज, कृषि, समाज कल्याण, महिला एवं बाल विकास, स्वास्थ्य, शिक्षा, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, श्रम, ऊर्जा, पेयजल, सहकारिता, बैंक/वित्तीय संस्थानों सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहेंगे। इसके अलावा आज विकासखंड धारी के हिमगिरि स्टेडियम लेटीबूंगा में भी शिविर लगाया जाएगा। जिसकी अध्यक्षता मुख्य कृषि अधिकारी ऋतु टम्टा करेंगी। कृषि, पशुपालन, उद्यान, समाज कल्याण, महिला एवं बाल विकास, स्वास्थ्य, आयुष, शिक्षा, राजस्व, ग्राम्य विकास, बैंक/वित्तीय संस्थानों ...