पटना, जून 14 -- हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (से.) का राष्ट्रीय अधिवेशन रविवार को बांका में होगा। अधिवेधन में पार्टी की नव निर्वाचित राष्ट्रीय कमेटी भी घोषित की जायेगी। पार्टी के राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता श्याम सुंदर शरण ने बताया कि अधिवेशन बांका के आरआर ग्राउंड में होगा। राष्ट्रीय अध्यक्ष व लघु सिंचाई मंत्री डॉ. संतोष सुमन की अध्यक्षता में होने वाले अधिवेशन का उद्घाटन पार्टी के संरक्षक केंद्रीय सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्योग मंत्री जीतन राम मांझी करेंगे। इसमें प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अनिल कुमार, ज्योति देवी, दीपा मांझी, प्रफुल्ल मांझी के अलावा राष्ट्रीय, प्रदेश, जिला एवं प्रखंड कमेटी के अध्यक्ष मौजूद रहेंगे। उन्होंने बताया कि अधिवेशन में चुनाव के मद्देनजर बूथ से लेकर जिला व प्रदेश स्तर पर हुई तैयारियों की सघन समीक्षा होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...