देवघर, जनवरी 1 -- मधुपुर। नववर्ष 2026 के पहले दिन एक जनवरी को पथरौल काली मंदिर में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं का जन सैलाब उमड़ेगा। नए साल की शुरुआत आस्था और उत्साह के साथ लोग करेंगे। मंदिर के आसपास सुरक्षा और भीड़ से निपटने के लिए प्रशासन सतर्क है। पथरौल काली मंदिर मनोकामना पूर्ण करने वाली माता के रूप में प्रसिद्ध है। मधुपुर से मंदिर की दूरी करीब 7 किलोमीटर है। रेलवे स्टेशन या डालमिया कूप के पास से ऑटो और टोटो किराए पर आसानी से मिल जाता है। निजी वाहन से भी मंदिर तक लोग पहुंच सकते हैं। मंदिर के पास एक धर्मशाला भी है। यहां लोहे का सामान लोक प्रसाद के रूप में खरीदते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...