मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 25 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। स्कूलों में शुक्रवार को वीर बाल दिवस मनाया जाएगा। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के निर्देश पर शिक्षा विभाग ने सभी स्कूलों को इसका आयोजन करने का निर्देश दिया है। यह राष्ट्रीय स्तर का उत्सव भारत के भविष्य की नींव माने जाने वाले बच्चों को सम्मानित करने के लिए मनाया जाएगा। इस आयोजन का उद्देश्य युवा प्रतिभाओं का पोषण करना, रचनात्मकता को बढ़ावा देना और उन्हें विकसित भारत के सपने को साकार करने में योगदान देने के लिए प्रेरित करना है। इस वर्ष केंद्र सरकार ने राज्य और जिला स्तर के कार्यक्रमों की एक शृंखला के माध्यम से ग्राम दिवस मनाने का निर्णय लिया है। इस संबंध में जिले समेत राज्य में ग्राम दिवस से संबंधित गतिविधियों के आयोजन में प्राथमिक, माध्यमिक, उच्च माध्यमिक विद्यालयों, कॉलेजों, विश्वविद्...