मेरठ, अक्टूबर 5 -- मेरठ। पहाड़ों पर पश्चिमी विक्षोभ और विभिन्न मौसमी तंत्र से मेरठ सहित वेस्ट यूपी में आज देर रात तक मौसम में बदलाव के आसार हैं। आज से अगले 72 घंटे तक वेस्ट यूपी में बादल, बारिश, ओले और तेज हवाओं का दौर चलेगा। छह सितंबर को बारिश की गतिविधियां चरम पर होंगी। इस अवधि में कुछ हिस्सों में तेज बारिश और ओलावृष्टि की भी आशंका है। यह दौर सात अक्तूबर तक चल सकता है। मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को मेरठ में दिन-रात का तापमान क्रमश: 34.1 एवं 23.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ जो सामान्य से 0.7 और 3.2 डिग्री सेल्सियस अधिक है। शुक्रवार के सापेक्ष दिन-रात में 1.3 एवं 0.5 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई। वहीं, मेरठ का एक्यूआई 130 दर्ज हुआ जो मध्यम श्रेणी में है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...