सहारनपुर, सितम्बर 8 -- श्री विष्णु कला मंडल की बैठक में रामलीला मंचन की तैयारियों पर चर्चा की गई। नौ सितंबर से रामलीला की रिहर्सल शुरू होगी। रामलीला महोत्सव 16 दिन तक चलेगा। मंडल अध्यक्ष नितिन गुप्ता ने कहा कि रामलीला की रिहर्सल का उद्घाटन समाजसेवी अशोक गुप्ता करेंगे। महामंत्री अमन मित्तल ने बताया कि 20 सितंबर को भव्य राम बरात निकलेगी, जिसका उद्घाटन राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल करेंगे। वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरुण गोयल व महामंत्री सचिन शर्मा ने कहा कि इस बार भी रामलीला के आयोजन को भव्य रूप दिया जाएगा। अध्यक्षता अजय बंसल व संचालन गगन मित्तल ने किया। इस दौरान अनिल उपाध्याय, विजेश कंसल, प्रदीप मेहता, जितेंद्र कश्यप, विपिन गर्ग, निखिल अग्रवाल, प्रवीण गर्ग, बलबीर सैनी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...